Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुम्हारी चीलघाट नदी अधिक उफान के चलते फसे दंपत्ति उजयार एवं मीरा बाई लोधी बहादुर को सुरक्षित बाहर निकाला

कुम्हारी चीलघाट नदी अधिक उफान के चलते फसे दंपत्ति उजयार एवं मीरा बाई लोधी बहादुर को सुरक्षित बाहर निकाला 

कुम्हारी- जोरदार बारिश के चलते  चीलघाट नदी अधिक उफान के कारण आस-पास के क्षेत्र नदी के पानी से जलमग्न हो गया था खेत में बने घरों में फसे दंपती उजयार सिंह एवं मीरा बाई लोधी बहादुर लोधी को नवागत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एसडीएम हटा रीता डेहरिया मार्गदर्शन में एसडीई आरएफ टीम व थाना प्रभारी कुमारी रोहित द्विवेदी एवं स्टाफ एएसआई राजेंद्र मिश्रा, एएसआई पूर्णानंद मिश्रा, प्रआर इमरान, आर नागेंद्र, आर. राजेश की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

संवाददाता चंदन सिंह लोधी

Post a Comment

0 Comments