महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों की अब खैर नहीं
स्कूल कॉलेज कोचिंग सेंटर सार्वजानिक स्थान रेलवे स्टेशन बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले स्थान पर पुलिस कड़ी निगरानी रखेगी.महिलाओं और बालिकाओं पर छींटाकशी छेड़छाड़ की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस बस ऑटो जीप आदि परिवहन के साधनों में सादा वर्दी में रहेगी और निगरानी रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
पुलिस द्वारा युवाओं और छात्र छात्राओं को महिला अपराध और उनकी सजाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा और ऐसे अपराधों से बचने के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी.पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लड़कियों के साथ आदतन छेड़छाड़ या छींटाकशी करने वाले असामाजिक तत्वों को सूचीबद्ध करके उनका रिकॉर्ड थानों में संघारित किया जाएगा जिससे उनका चरित्र सत्यापन नोट किया जा सके.
आमजन से की अपील
पुलिस विभाग द्वारा आमजन से भी अपील की गई है कि इस अभियान में पुलिस का सहयोग करें. अपने आसपास जो भी असामाजिक तत्व महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ छींटाकशी करते हुए पाया जाता है तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें जिससे उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई की जा सके.
0 Comments