श्री जगद्गुरु शंकराचार्य महाविद्यालय में अमृत वाटिका का निर्माण एवं पंचप्रण की ली शपथ...
श्री जगतगुरु शंकराचार्य कला वाणिज्य एवं विज्ञान शिक्षण महाविद्यालय श्रीनगर में "मेरी माटी मेरे देश" कार्यक्रम के अंतर्गत २ अमृत वाटिकाओं का निर्माण वं 200 पौधों का रोपण एवं पंचप्रण की शपथ राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन एवं प्राचार्य डॉ. दिलीप पाठक के कुशल मार्गदर्शन में किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम विभिन्न प्रजाति के पौधे आंवला,अशोक, अनार ,नीम, सागोन,बहेरा, जामफल, जामुन आदि महाविद्यालय में लाए गए तादोपराऺत गड्ढों को तैयार करवाया गया सभी तैयारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुई, उसके उपरांत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवको एवं महाविद्यालय के स्टाफ के द्वारा महाविद्यालय परिसर में संघन वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया । कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रभारी प्राचार्य प्रो. विवेक जैन के द्वारा स्टाफ एवं स्वयंसेवकों को पंचप्रण संरक्षण की शपथ दिलाई गई जिसमें सभी उपस्थित जनों ने पंच तत्वों के संरक्षण के लिए शपथ ली मेरी माटी में देश कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से प्रो. कमल पटेल, दिलीप द्विवेदी,छत्रपाल पटेल, राहुल नेमऻ, भूपत सेन, अंकित नामदेव, राजा दुबे,एसपी डेहरिया, सुनील कहार, सत्येंद्र तिवारी, भूपेश सेन, चंदन विश्वकर्मा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अर्जुन रजक, आबिद खान, देव कुमार, प्रेमलाल, संदीप साहू,रोहित ठाकुर, प्रियंका विश्वकर्मा, खुशबू रजक, कीर्ति यादव,संजना यादव, गणेशी यादव आदि की उपस्थिति रही।
संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले
0 Comments