सांसद यादव ने वीरांगना अवन्तिबाई लोधी की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्य तिथि पर किया स्मरण
गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने मुंगावली विधानसभा का प्रवास किया, इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई मे एक आदर्श राजनेता की छवि का उदाहरण हम सबके बीच प्रस्तुत किया है। भारतीय लोकतंत्र को सशक्त करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है,आज भारत में उनके द्वारा कराए गए ऐसे कई विकास कार्य हैं जो मील का पत्थर साबित हुए। इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि आज वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जन्म जयंती के शुभ अवसर भी है, वीरांगना अवंती बाई ने 1857 के स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लेकर अंग्रेजो के दांत खट्टे किये थे, ऐसी वीरांगना के जीवन से हमें सदैव प्रेरणा मिलती है,मैं उनके चरणों में भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।
इसके पश्चात सांसद डॉक्टर केपी यादव मुंगावली विधानसभा में अनेक स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए तथा कार्यकर्ताओं से भेंट वार्ता की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश यादव,सांसद प्रतिनिधिगण रणजीत राजपूत,धनपाल यादव एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश ग्वाल,आधार सिंह यादव,दीपक पालीवाल, राम राजा यादव,विक्रम यादव अजितेश श्रीवास्तव,प्रदीप सर्राफ एवं समस्त मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
संवाददाता अवधेश दांगी
0 Comments