Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रैपुरा नवीन मार्केट में महाविधालय की मांग को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणाओं को बताया गया चुनावी जुमला।

 

 रैपुरा नवीन मार्केट में महाविधालय की मांग को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष की घोषणाओं को बताया गया चुनावी जुमला। 


रैपुरा  में महाविधालय की मांग को लेकर अग्रिम रूपरेखा हेतु, गांधी चबूतरा (नवीन मार्केट) रैपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। क्षेत्र में महाविधालय न होने के कारण बहुत से बच्चे उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है। क्योकिं अगर किसी को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करनी है तो सीहोरा,कटनी, शाहनगर,दमोह आदि शहरों में जाना पड़ता है। जिनकी दूरी लगभग यहाँ से 60 से 70 किमी. है। ग्रामीणों ने चर्चा करते हुए बताया कि विगत विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा और प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा के रैपुरा आगमन पर महाविधालय की घोषणा की गई थी। लेकिन इन घोषणाओं का जमीनी स्तर पर कोई असर नही हुआ। ग्रामीणों में इस कारण से बहुत आक्रोश नजर आया। उन्होंने सरकार पर बहुत सारे प्रश्न चिन्ह लगाए। ग्रामीणों ने बताया की हम 23 अगस्त को बजरंग धाम से झंडा चौक, नवीन मार्केट होते हुए तहसील रैपुरा पहुंचेंगे। तहसीलदार रैपुरा के माध्यम से पन्ना कलेक्टर, शिक्षा मंत्री, और शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन सौंपेगे। और ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा, इस बार हमे आश्वासन नही महाविधालय चाहिए। और यैसा नही होता है तो आगामी समय में हमारा आंदोलन बड़ा रूप ले सकता है। 

बैठक में ममता अशोक जैन (सरपंच), विजय मोदी(पूर्व सरपंच), उमेश सोनी, समीर हसन, महेंद्र लोधी,नीरज लोधी एवं समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

संवाददाता : रवि कुमार लोधी

Post a Comment

0 Comments