Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राहुल गांधी बोले रावण सिर्फ दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण की

राहुल गांधी बोले रावण सिर्फ दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण की

 सदस्तया बहाल होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में अपना पहला भाषण दिया. विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की चर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि रावण सिर्फ दो लोंगो की सुनता था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बस दो लोंगों की ही सुनते हैं, अमित शाह और गौतम अडानी. मणिपुर हिंसा को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरते हुए जमकर हमला बोला और कहा कि सरकार भारतीय सेना का प्रयोग नहीं कर रही क्योंकि वह हिंदुस्तान को मणिपुर में मारना चाहती है.

136 दिन बाद राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने पहले भाषण में कहा कि भारत जनता की आवाज है, उस आवाज की हत्या आपने मणिपुर में की. इसका मतलब भारत माता की हत्या आपने मणिपुर में की और मणिपुर के लोगों को मारकर आपने भारत माता की हत्या की है.

राहुल ने कहा- पीएम मोदी सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं
राहुल गांधी ने कहा, महोदय नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान की आवाज नहीं सुनते हैं. अगर हिंदुस्तान के दिल की आवाज नहीं सुनते हैं तो किसकी आवाज सुनते हैं? दो लोगों की आवाज सुनते हैं. मोदी जी ने अडानी जी के लिए क्या काम किया है देख लीजिए.' राहुल ने आगे कहा, 'रावण दो लोगों की सुनता था मेघनाद और कुंभकर्ण. वैसे ही नरेंद्र मोदी दो लोगों की सुनते हैं. अमित शाह और अडानी की. भाईयों और बहनों लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था. लंका को रावण के अंहकार ने जलाया था. राम ने रावण को नहीं मारा था, रावण के अंहकार ने रावण को मारा था.

चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने मणिपुर हिंसा पर सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपने भारत माता की हत्या की है मणिपुर में. आप भारत माता के रखवाले नहीं हो. आप भारत माता के हत्यारे हो. उन्होंने यह भी कहा कि आप देशद्रोही हो, आप देशभक्त नहीं हो, आप देशप्रेमी नहीं हो आप देशद्रोही हो.

Post a Comment

0 Comments