Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सागर गढपैहरा पर फोटोशूट करने वाली मॉडल रेशमी नायर पर कार्यवाही की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने सौपा ज्ञापन

सागर गढपैहरा पर फोटोशूट करने वाली मॉडल रेशमी नायर पर कार्यवाही की मांग को लेकर शिवसैनिकों ने सौपा ज्ञापन



सागर/ सोशल मीडिया पर चल रहे एडल्ट ऐक्ट्रेस एवं मॉडल रेश्मी नायर द्वारा प्राचीन गढपैहरा  हनुमान मंदिर, माता अनगढ देवी जी के मंदिर के पास अर्धनग्न फोटोशूट किए जाने की घटना के विरोध में शिवसैनिकों ने उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक सागर के नाम ज्ञापन सौपा। और प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पप्पू तिवारी ने बताया की बिकनी मॉडल के रूप में अर्धनग्न चित्र के लिए मशहूर रेश्मी नायर गढपैहरा के अतिप्राचीन हनुमान मंदिर व अनगढ देवी मंदिर के पास अर्धनग्न फोटोशूट कर धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। उसमें ज्यादातर गढपैहरा के शीशमहल, बारहदरी, और रंग मंहल में अर्धनग्न फोटो शूट किए गए है जो बहुत ही अश्लील है जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। वहीं पत्रकार रजनीश जैन  ने भी अपने फेसबुक एकाउंट पर प्राचीन गढपैहरा हनुमान मंदिर व अनगढ़ देवी मंदिर के पास बिकनी मॉडल रेशमी नायर द्वारा खिंचाई गई अर्धनग्न तस्वीर व अश्लीलता का जिक्र किया है। पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर जिला परीक्षेत्र हमेशा धार्मिक आस्था का केन्द्र रहा है। जहां पर इस तरह अश्लील व अर्धनग्न फोटोशूट बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शिवसेना संगठन ने इस फोटोशूट की जांच की मांग करते हुए अश्लीलता फैलाने वाले बिकनी मॉडल पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में जिला प्रमुख दीपक लोधी, जिला प्रभारी विकास यादव, प्रदीप तिवारी, सचिन जैन, हेमराज आलू, शिवम पटैल, शंशाक रावत, विपिन गंधर्व, शुभम बाजपेयी, मयंक रजक, अजय बुंदेला, अशोक दुबे सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे ।

संवाददाता आनंद रावत

Post a Comment

0 Comments