शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल हुआ उजागर.
शिक्षा विभाग में रिश्वत का खेल हुआ उजागर.फरियादी देवीदयाल साहू ने 10 हजार की रिश्वत मांगने पर लोकायुक्त सागर में शिकायत की लोकायुक्त की टीम ने सी एम राइज स्कूल के खेल प्रशिक्षण टीचर अरुण कुमार जैन को 5 हजार की रिश्वत में रंगे हाथों पकड़ा टीकमगढ़ जिले के खरगापुर सीएम राइज स्कूल में पदस्थ प्रभारी बाबू अरुण जैन को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है आवेदक देवीदयाल साहू से अतिथि शिक्षक की पिछली अटेंडेंस लगाने के एवज में मांगे जा रहे थे पैसे आवेदक देवीदयाल साहू ने लोकायुक्त से शिकायत की जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने अरुण जैन के कार्यालय में छापा मारा और 5000रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया लोकायुक्त डीएसपी मंजू पटेल ने बताया कि अरुण जैन बाबू के पद पर एवं लिपिक के पद पर पदस्थ है पहले भी अरुण जैन के खिलाफ़ कई शिकायतें आ चुकी हैं...
संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments