Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले तीन लोग गिरफ्तार

 युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले तीन लोग गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर पाली के तीन हार्डकोर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.उनके पास से एमडीएम नमक मादक पदार्थ भी जब्त हुआ है. चौकाने वाली बात यह है कि आरोपियों ने कॉलेज के छात्रों को निशाना बनाया हुआ था. उन्हें नशे की लत में झोंक रहे थे.पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपये की नकदी भी बरामद की है.यह कार्रवाई उदयपुर जिला स्पेशल टीम और शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने साझा रूप से की. आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला.

गिरफ्तार लोगों के पास से क्या मिला है

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पाली फालना निवासी राहुल कुमार दमामी और पाली फालना अभी उदयपुर के ढीकली निवासी गणपत चौधरी उर्फ अंकुश जणवा को गिरफ्तार किया गया है. ढीकली स्थित मकान से लोडेड पिस्टल, एक कारतूस और 32 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मिथाईलीन डाईऑक्सी मेथैमफेटामाइन  20 ग्राम गांजा, इस नशीले पदार्थ को अलग-अलग लोगों को बेचने से मिले दो लाख 94 हजार  500 रुपये जब्त किए गए हैं. 

1700 रुपये की एक पुड़िया 

एसपी यादव ने बताया कि गणपत चौधरी का उदयपुर के ढीकली क्षेत्र में सुनसान इलाके में मकान है. उसके आसपास कोई मकान नहीं है. गणपत चौधरी और राहुल रिश्तेदार हैं. गणपत मादक पदार्थ अपने मौसी के बेटे छगन चौधरी से एमडीएमए और गांजा आदि खरीद कर लाता है. प्लास्टिक की पन्नी में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है. गणपत चौधरी अपने रिश्तेदार राहुल के साथ मिलकर 1 1 ग्राम की एमडीएमए की पुड़िया बनाकर एक पुड़िया को करीब 1700 रुपये में बेचता था. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में काफी शैक्षणिक संस्थान होने से आरोपी विद्यार्थियों को टारगेट कर नशेड़ी बनाकर अपना धंधा करना चाहता है. इसी वजह से एकांत में मकान लेकर उक्त अपराध कर रहा था. 

फरार अपराधी गिरफ्तार 


पुलिस ने जोधपुर लूणी निवासी शिवपाल सिंह राठौड़ को एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी यादव ने बताया आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शिवपाल सिंह जोधपुर के थाना लूणी का हार्डकोर अपराधी होकर थाने का हिस्ट्रीशीटर है. अभियुक्त पूर्व के कई मामलों में वांछित होकर उदयपुर में फरारी काट रहा था. पूर्व में पुलिस जाब्ता पर फायरिंग करने जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है.अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में 19 प्रकरण दर्ज है. वह कुख्यात बदमाश है. शिवपाल पर नागौर के पुलिस थाना भावण्डा और जोधपुर के पुलिस थाना बनाड में पुलिस पर फायर कर जानलेवा हमले के प्रकरण भी दर्ज है.

Post a Comment

0 Comments