विद्यालय भवन के लिए तरस रही ग्राम पिपरहा का प्राथमिक विद्यालय
उमरिया:मानपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पिपरहा में प्राथमिक विद्यालय का भवन विगत दो वर्ष पहले गिरकर ध्वस्त हो चिरा है एक मात्र ही कमरा है जिसमें कक्षा एक से पांचवीं तक कक्षा संचालित हो रहा है!
बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूल चले हम अभियान तो शुरु कर दिया गया है लेकिन शिक्षा के लिए जरूरी स्कूल के भवनों की हालत या व्यवस्थाएँ बेहतर नहीं है! पीने के लिए नही पानी की व्यवस्था है तो नहीं विद्यालय भवन में बाउन्ड्री वाल
ऐसे में सवाल उठता है कि बच्चे स्कूल तो पहूंच जाये पर बैठे कहाँ?
एक ही कमरे में संचालित हो रही है पांचवीं तक कक्षाएँ
उन्हें वैकल्पिक रूप में एक ही कमरे के कोने पर बैठाकर बच्चों को पढ़ाया जाता है दूसरे कोने पर दूसरी कक्षाएँ संचालित होती है!
बच्चे ही नहीं अपितु स्कूल स्टाफ भी परेशान हो रहें हैं!
छत पूरी तरह से जर्जर हालात में है ऐसे में बरसात के मौसम में छत से पानी भी टपकता है ननिहाल बच्चे अपने जान को जोखिम में डालकर शिक्षार्जन करने आते हैं!
भेजा प्रस्ताव नहीं मिला उचित राशि
हालांकि हालांकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा कईं बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सरपंच को भी विद्यालय की समुचित पेयजल, बाउन्ड्रीवाल, व भवन निर्माण के लिए आग्रह किया!
कई बार उच्चस्तरीय अधिकारियों को सूचना दिया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुआ!
पिछले सरपंच के द्वारा स्वीकृति तो किया गया लेकिन कम बजट बताकर बात तो टालमटोल कर दिया गया
संवाददाता कपिल कुमार बैगा
0 Comments