चुनाव से पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस की वोट बैंक पर नजर
मध्य प्रदेश में खरगे का यह पहला चुनावी दौरा होगा. जिसकी शुरुआत बुंदेलखंड अंचल के मुख्यालय सागर से हो रही है. वह सागर के कजलीवन मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सागर में डेरा डाले हुए हैं. कार्यकर्ता घर घर पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित कर रहे हैं.
तैयारियों में जुटी कांग्रेस
स्वप्रेरित होकर सभा में आएंगे लोग कांग्रेस
उधर कांग्रेस के अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता सागर में डेरा डाले हैं और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इनमें राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सी पी मित्तल, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेता सागर में तैयारियों में जुटे हैं. राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सागर में होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी. जनता स्वप्रेरित होकर आमसभा में आने के लिए तैयार है. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार वार्डों में जाकर जनता को आमसभा में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इस सभा में मध्य प्रदेश के कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे
भगवान के काम में भाजपा कर रही भ्रष्टाचार शिव भाटिया
शिव भाटिया ने कहा कि बुंदेलखंड और महाकोशल अंचल के अलावा पूरे प्रदेश से जनमानस उपस्थित दिखाएगा. शिव भाटिया का कहना है कि शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाकाल लोक में गड़बड़ी कर बीजेपी ने अपनी नीयत बता दी है. जो नेता भगवान के काम में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनसे जनता क्या अपेक्षा कर सकती है.
0 Comments