Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चुनाव से पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस की वोट बैंक पर नजर

  चुनाव से पहले बुंदेलखंड में कांग्रेस की  वोट बैंक पर नजर

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं. वोटरों को रिझाने के लिए भाजपा और कांग्रेस  में होड़ मची है. भाजपा और कांग्रेस बुंदेलखंड में अनुसूचित जाति के वोट को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है.12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने संत रविदास मंदिर का भूमि पूजन किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था. अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 22 अगस्त को सागर आ रहे हैं.

मध्य प्रदेश में खरगे का यह पहला चुनावी दौरा होगा. जिसकी शुरुआत बुंदेलखंड अंचल के मुख्यालय सागर से हो रही है. वह सागर के कजलीवन मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस के अनेक दिग्गज नेता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सागर में डेरा डाले हुए हैं. कार्यकर्ता घर घर पीले चावल देकर जनता को आमंत्रित कर रहे हैं. 

तैयारियों में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दौरा कांग्रेस के लिए अहम है  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने और जनसभा में भीड़ उमड़ने के बाद एससी वर्ग को इस आयोजन में जोड़ना कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है. मल्लिकार्जुन खरगे खुद एससी वर्ग से आते हैं. अध्यक्ष बनने के बाद यह मध्य प्रदेश में उनका पहला दौरा है. मध्य प्रदेश में 16.5 फीसदी वोट एससी वर्ग का है.  खरगे के अलावा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित कई नेता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

स्वप्रेरित होकर सभा में आएंगे लोग कांग्रेस
उधर कांग्रेस के अनेक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता सागर में डेरा डाले हैं और लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. इनमें राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सी पी मित्तल, राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया, पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया सहित अनेक नेता सागर में तैयारियों में जुटे हैं. राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की सागर में होने वाली सभा ऐतिहासिक होगी. जनता स्वप्रेरित होकर आमसभा में आने के लिए तैयार है. पार्टी के कार्यकर्ता लगातार वार्डों में जाकर जनता को आमसभा में आने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. इस सभा में मध्य प्रदेश के कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल होंगे

भगवान के काम में भाजपा कर रही भ्रष्टाचार शिव भाटिया

शिव भाटिया ने कहा कि बुंदेलखंड और महाकोशल अंचल के अलावा पूरे प्रदेश से जनमानस उपस्थित दिखाएगा. शिव भाटिया का कहना है कि शिवराज सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. महाकाल लोक में गड़बड़ी कर बीजेपी ने अपनी नीयत बता दी है. जो नेता भगवान के काम में भी भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उनसे जनता क्या अपेक्षा कर सकती है.

Post a Comment

0 Comments