छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्री कार में लगी आग से हड़कंप
तेलंगाना एक्सप्रेस 18 अगस्त की शाम 4 बजे नई दिल्ली से हैदराबाद के लिए चली थी. भोपाल होते हुए 19 अगस्त की सुबह 5.37 बजे पांढुरना रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए नागपुर जाना था, लेकिन पांर्ढुना स्टेशन से एक किलोमीटर आगे ही ट्रेन के पैंट्री कार में यात्रियों ने धुआं और आग की लपटें निकलती देखी. आग की लपटें देख यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.
एक्टिव हुआ रेलवे प्रबंधन
आग की जानकारी मिलते ही रेलवे का अमला एक्टिव हो गया. आनन फानन में ट्रेन को पांढुरना रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर बाद गायत्री फाटक पर रोक दिया गया. अफरा तफरी में यात्रियों को नीचे उतारा गया. रेलवे कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. आग बुझाने के आधा घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
9 घंटे देरी से चल रही ट्रेन
बता दें, नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन 18 अगस्त को शाम 4 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर आज 19 अगस्त को 5 बजे हैदराबाद पहुंचती है, फिलहाल यह ट्रेन 9 घंटे देरी से चल रही है. आग की घटना होने के बाद ट्रेन के और लेट होने की संभावना है.
0 Comments