Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रैपुरा- रैपुरा में महाविद्यालय की मांग ने पकड़ी - रफ्तार। छात्र - छात्राओं ने निकाली विशाल - रैली। थाना ग्राउंड रैपुरा पहुंचकर, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम छात्र - छात्राओं ने रैपुरा तहसीलदार को सौंपा - ज्ञापन।

 


रैपुरा- रैपुरा में महाविद्यालय की मांग ने पकड़ी - रफ्तार। छात्र - छात्राओं ने निकाली विशाल - रैली। थाना ग्राउंड रैपुरा पहुंचकर, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम छात्र - छात्राओं ने रैपुरा तहसीलदार को सौंपा - ज्ञापन।



समाचार : पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में आज छात्र - छात्राओं ने अवंती चौक से कटनी तिराहा, बड़ा तालाब, झंडा चौक, नवीन मार्केट होते हुए थाना ग्राउंड तक निकाली विशाल रैली। रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने हेतु, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के नाम,रैपुरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

रैपुरा तहसीलदार के बोल- तहसीलदार ने बताया कि आज रैपुरा क्षेत्र सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मिलकर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि रैपुरा में महाविद्यालय खोला जाए। इस ज्ञापन को मैं माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा और उनसे निवेदन करूंगा कि इन छात्र-छात्राओं की मांग को पूरा किया जाए। 


छात्र छात्राओं के बोल- छात्र-छात्राओं ने बताया कि आज हम सभी थाना ग्राउंड में एकत्रित होकर रैपुरा तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमें हम लोगों ने रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने की मांग की है। छात्राओं ने बताया कि रैपुरा में महाविद्यालय ना होने की वजह से हमको आगे की पढ़ाई करने में परेशानी होती है। और बहुत से छात्र-छात्रा तो आगे की पढ़ाई करना बंद ही कर देते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र से महाविद्यालयों की दूरी 60 से 70 किमी. है। अगर किसी को आगे की पढ़ाई करनी होती है तो कटनी, जबलपुर, सागर, दमोह, पन्ना, आदि स्थानों पर जाना पड़ता है। जो की हर किसी वर्ग के बच्चों के लिए संभव नहीं है। महाविद्यालय के अभाव में हमारे क्षेत्र के बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और उनके सपने दबकर रह जाते हैं। हम मामा जी से आशय करते हैं कि वह हमारे सपनों को एक नई उड़ान देंगे और रैपुरा में महाविद्यालय की सौगात जल्द से जल्द देंगे। हम आशा करते हैं। कि मामा जी हम भांजियों और भांजों को निराश नहीं करेंगे।

संवाददाता : रवि कुमार लोधी

Post a Comment

0 Comments