शाहपुर, घोड़ाडोंगरी और आठनेर विकासखंडों की क्लस्टर ग्राम पंचायतों में प्लांट क्लीनिक आयोजित
खरीफ बुआई के पश्चात किसानों को खरपतवार नियंत्रण के उपाय, कीट एवं रोगों के लक्षण निदान, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरकों के उपयोग की सलाह देने, जैविक खाद/उर्वरक का उपयोग, कुटकी फसल की बुआई हेतु तकनीकि जानकारी देने, फसल विविधीकरण की उपयोगिता, कृषकों को एमपी किसान एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने एवं पशु पालन विभाग के योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से जिले में क्लस्टर पंचायत स्तर पर प्लांट क्लीनिक आयोजित किए जा रहे हैं।
मंगलवार कोे शाहपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत फोफल्या एवं ढोढरामऊ, घोड़ाडोंगरी विकासखंड की पाढर एवं नीमपानी, आठनेर विकासखंड के मेंढाछिंदवाड़ और केलबेहरा की ग्राम पंचायतों में प्लांट क्लीनिक आयोजित किए गए। इन प्लांट क्लीनिक में कृषकों को कृषि संबंधित समसामयिक सलाह दी गई। इसके अलावा उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। प्लांट क्लीनिक दलों में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, मत्स्य निरीक्षक एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी ने मौजूद रहकर किसानों को उपयोगी सलाह दी। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
संवाददाता: डॉली सोनी
0 Comments