तूल में खेलो एमपी यूथ गेम्स के ट्रायल होंगे 23 सितंबर से 10 विकासखंडों पर होंगे जानिए कौन सा खेल है शामिल कैसे करेंगे आवेदन
कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि इन खेलों के ट्रायल बैतूल के 10 विकासखंड में एक साथ 23 सितंबर 2023 को आयोजित किए गए हैं। इनमें बाॅस्केट बॉल, फुटबॉल, हॉकी, व्हालीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, कब्बड्डी, मलखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, शतरंज एवं योगासन के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे 23 सितंबर को आयोजित ट्रायल में चयनित खिलाड़ी 24 सितंबर को सीधे जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ अपने परिचय स्वरूप आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक पासबुक, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्मतिथि अंकित सूची की छाया प्रति लाना होगा। जिला स्तर पर आयोजित स्थल मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम, लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पुलिस ग्राउंड, नगर पालिका अधीनस्थ बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल में प्रातः 9:00 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें विकास करो से चयनित खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होना अपेक्षित है
संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे
0 Comments