राजधानी भोपाल में 40 से अधिक क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आज भोपाल के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 40 से अधिक इलाकों में शनिवार को दो शिफ्ट में 3 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी. भोपाल के सीहोर नाका, सीआरपी, सेवा सदन, रचना नगर, गौतम नगर, कस्तूरबा नगर, कोरल कासा, प्रीमियम ऑक्षेण, बरखेड़ी, पुल बोगदा, जोगीपुरा, अहीर मोहल्ला, महावीरपुरा, गल्ला मंडी, नीम रोड, अंसल ग्रीन, जानकी हाइट्स, वरुण नगर में 5 घंटे बिजली गुल रहेगी.
इन क्षेत्रों में 3 घंटे कटौती
विद्युत वितरण कंपनी के दूसरे शेड्यूल में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी. इन क्षेत्रों में एलिगेंट गार्डन, यूनीहोम्स, अंशुल विहार, मित्तल कॉलेज, रिगल स्टेट, रॉयल होम्स, चंचल चौराहा, लक्ष्मण नगर, निर्मल नर्सरी शामिल हैं. यहां 3 घंटे की बिजली कटौती की जाएगी.
सरकार बता चुकी परेशानी
बिजली कटौती को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी अपनी परेशानी बता चुका है. बीते दिनों सीहोर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा था कि मैं 10 रुपए यूनिट में भी बिजली खरीदने को तैयार हूं, पर पूरे हिन्दुस्तान में नहीं मिल रही है. सीएम ने आश्वासन दिया कि अपने प्रदेश में सभी जगह सूखे जैसा संकट है. पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की कोशिश कर रहा हूं. सीएम ने कहा था कि बारिश कम होने के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है. मैं पर्याप्त बिजली की व्यवस्था की कोशिश कर रहा हूं.
0 Comments