Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

5 दिवसी पेसा एक्ट की सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण

  5 दिवसी पेसा एक्ट की सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण

सिवनी जिले के कुरई ब्लॉक के खवासा सेक्टर से मध्य प्रदेश पंचायत उपबंध (क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 पैसा एक्ट कि 5 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ शासकीय माध्यमिक शाला खवासा के भवन किया गया सर्वप्रथम जिसमें पंजीयन एवं परिचय किया गया उसके पश्चात पूजन अर्चन कार्यक्रम कर श्री गणेश हुआ सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्देश्य पैसा विकासखंड समन्वयक  करिश्मा मरकाम द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पेसा एक्ट की मूल भावना समझना,पेसा की पृष्ठभूमी को समझना पेसा की ग्राम सभा गठन की प्रक्रिया को समझना हैं। इसके पश्चात द्वितीय सत्र में नवांकुर संस्था खवासा सुषमा ठाकुर प्रतिनिधि के द्वारा लिया गया जिसमें पेसा कानून की संक्षिप्त पृष्ठभूमी के बारे मे जानकारी दी गई इसके बाद तृतीय सत्र ज.अ.प.ब्लॉक समन्वयक अफशा खान द्वारा ग्राम सभा का गठन की सैद्धांतिक प्रक्रिया पर विस्तार एक चर्चा की गई व इनके पश्चात ज.अ.प जिला समन्वयक  सौरभ शुक्ला द्वारा ग्राम सभा गठन पेसा के नियमों पर प्रकाश डाला गया पेसा कानून की क्यों आवश्यकता पड़ी और ये क्यो आवश्यक है इस पर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात भोपाल सेल से आये हुए  गौरव शर्मा के पेसा कानून को विस्तृत रूप बताया गया l ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायत  मे अंतर स्पष्ट किया गया एवं इस कानून की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात सयुक्त सत्र पर ग्राम सभा गठन के प्रस्ताव बनाने की प्रक्रिया पर लिया गया जिसमें ग्राम का नजरिय नक्शा (PRA) ग्रामवासी द्वारा बनाया गया एवं इसके आधार पर ग्राम समस्या को चिन्हित किया गया जिसमें नवांकुर संस्था हरदुली के सचिव अविनाश अहरवाल द्वारा ग्राम सभा की बैक का संचालन के विषय में बताया गया खवासा उपनिरिक्षक ओ.पी डोलपुरी  द्वारा शांति एवं निवारण समिति के बरा बताया गया  सुखदयाल वासनिक पी.सी.ओ कुरई पेसा के विषय में समस्त जानकारी दी गई एवं नवांकुर प्रतिनिधि कमल किशोर शर्मा के द्वारा ग्राम सभा के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई जिसमें जनसेवा मित्र विशाल नागवशी का सहयोग रहा इसके पश्चात प्रश्नोत्तरी सत्र किया गया और प्रमाण पत्र वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया l 

इस कार्यक्रम में समस्त सचिव,रोजगार सहायक जन प्रतिनिधि,समाजसेवी, सी.एम.सी.एल.डी.पी छात्र-छात्राएं एवं प्रमुख सदस्य पेसा मोबिलाइजर व नवांकुर प्रतिनिधि,परामर्शदाता उपस्थित रहें l

संवाददाता नितिन सोनी

Post a Comment

0 Comments