वैभव गहलोत के खिलाफ लड़ चुकीं मुकुल चौधरी भाजपा में शामिल
चौधरी की मां शशि दत्ता राजस्थान में बड़ी नेता रही हैं. भैरों सिंह शेखावत की सरकार में उन्होंने कानून और वित्त मंत्रायल संभाला था. शशि दत्ता का कई जिलों में राजनीतिक प्रभाव है. उनकी बेटी मुकुल चौधरी का भी इसी तरीके का जुड़ाव कई जिलों में है. पिछले 15 सालों से लगातार मुकुल चौधरी राजनीति और सामाजिक कार्यों में यहां पर सक्रिय हैं. पार्टी कई जिलों में मुकुल चौधरी के प्रभाव को देखते हुए झालावाड़, जोधपुर जैसलमेर, बाड़मेर, पाली और जयपुर कहीं से भी उन्हें मैदान में उतार सकती है.
यहां से लड़ चुकी हैं चुनाव
मुकुल चौधरी जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने पोद्दार स्कूल आफ मैनेजमेंट जयपुर से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए किया है. मुकुल चौधरी ने राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर से लोक प्रशासन में मास्टर्स भी किया है. मुकुल चौधरी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ भी आवाज उठाई है. उन्होंने विभिन्न मंचों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं. उन्हें डॉक्टर की उपाधि काठमांडू में दी गई है. 42 वर्ष की मुकुल चौधरी ने भाजपा जॉइन करके एक बड़ा संदेश दे दिया है. मुकुल को लेकर कई सीटों पर चर्चा है. विधान सभा चुनाव को देखते हुए ये बड़ी जॉइनिंग मानी जा रही है.
0 Comments