व्हाट्सएप में आया ये नया फीचर, अब पेटीएम और गूगल पे की तरह कर सकेंगे पेमेंट, जानें पूरी डिटेल
वॉट्सऐप की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में वॉट्सऐप के 500 मिलियन यूजर्स हैं, लेकिन वॉट्सऐप पे का यूज इसमें से केवल 100 मिलियन यूजर्स ही करते हैं।
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पर हाल ही में नया अपडेट आया है, जिसके बाद वॉट्सऐप यूजर्स यूपीआई ऐप, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का यूज करके ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।
टेक एक्सपर्ट के अनुसार वॉट्सऐप के इस अपडेट का मतलब यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करना है,वहीं वॉट्सऐप ने इसके बारे में एक ब्लॉग पोस्ट में जानकारी दी,आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में।
वॉट्सऐप का पेमेंट फीचर
वॉट्सऐप की ओर से ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि हम आपके लिए एक ऐसा फीचर लाने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप चैटिंग के दौरान आसानी से खरीदारी कर पाएंगे।आज से, भारत में लोग अपने कार्ट में आइटम जोड़ सकते हैं और भारत में चल रहे सभी यूपीआई ऐप्स के माध्यम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड जैसे किसी भी पसंदीदा तरीके से भुगतान कर सकते हैं।
वॉट्सऐप के ब्लॉग में आगे बताया गया कि किसी भी चीज़ के लिए भुगतान करना संदेश भेजने जितना आसान बनाने के लिए रेजरपे और पेयू के साथ वॉट्सऐप को साझेदारी करके खुशी हो रही है। यूपीआई ऐप्स में अब गूगल पे फ़ोनपे , पेमैंट और बहुत कुछ शामिल हैं, पहले, यूजर्स वॉट्सऐप पर इन ऐप्स के माध्यम से भुगतान कर सकते थे, लेकिन केवल वॉट्सऐप के बाहर रीडायरेक्ट होने के बाद, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी।
100 मिलियन यूजर करने हैं वॉट्सऐप पेमेंट फीचर यूज
वॉट्सऐप की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भारत में वॉट्सऐप के 500 मिलियन यूजर्स हैं, लेकिन वॉट्सऐप पे का यूज इसमें से केवल 100 मिलियन यूजर्स ही करते हैं. ऐसे में वॉट्सऐप ने इस बड़े बदलावा के लिए नया फीचर एड किया है. आपको बता दें अभी तक वॉट्सऐप एंड टू एंड शॉपिंग जियो मार्ट और चेन्नई और बैंगलोर मेट्रो सिस्टम में उपलब्ध थी, ऐसे में वॉट्सऐप के नए फीचर से भुगतान के लिए अधिक विकल्प जोड़ने की सुविधा मिलेगी।
0 Comments