विधायक से लोगों की नाराजगी बोले गांव में घुसने नहीं देंगे
कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत पैदा होती जा रही है, क्योंकि कांग्रेस विधायकों के खिलाफ जनता में नाराजगी सामने आ रही है. भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा की 9 ग्राम पंचायत ने आज महापंचायत का आयोजन कर नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना को क्षेत्र में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है.
विधायक जोगिन्दर सिंह को गांव में नहीं घुसने देने कि कही बात
जानकारी के अनुसार सेवर पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायत और भरतपुर तहसील की 14 ग्राम पंचायतों को उच्चैन ग्राम पंचायत में जोड़ने के लिए कांग्रेस विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने जिला कलेक्टर को एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट को पत्र लिखा है. जिसका पता लगने के बाद आज जयपुर आगरा नेशनल हाईवे के पास लुधावई मंदिर के पास क्षेत्र के लोगों ने नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया. 23 ग्राम पंचायत को डिस्टर्ब करने से नाराज स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ महापंचायत का आयोजन करते हुए ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक को यह 23 ग्राम पंचायत अपने-अपने गांव में नहीं घुसने देंगे.
मुख्यमंत्री का 156 का दावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की सरकार रिपीट करने और मिशन 156 को पूरा करने का ऐलान करते नजर आते हैं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है अब विधायकों को क्षेत्र में घुसने नहीं देने का ऐलान किया किया जा रहा है, तो क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह दवा आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे सफल होगा.
लोगों ने कांग्रेस विधायक को विदा करने कि बात की
महापंचायत में पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि नदबई विधायक ने भ्रष्टाचार किया है जिससे लोगों में नाराजगी है विधायक से जनता परेशान रही है, उसके बावजूद अब 23 ग्राम पंचायत को उच्चैन पंचायत समिति में जोड़ने का काम विधायक द्वारा किया जा रहा है जिसको होने नहीं दिया जाएगा, चाहे लोगों को सड़कों पर आना पड़े. विधायक को क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा और 2018 के विधानसभा चुनाव में जिताकर जनता से जो गलती हुई है, वह अब नहीं दोहराई जाएगी. विधायक के खिलाफ लोगों में नाराजगी है, इसलिए लोगों का कहना है की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक को अच्छे तरीके से हराकर विदा किया जाएगा.
0 Comments