Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

निर्वाचन को निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मीडिया जैसा अन्य कोई सशक्त विकल्प नहीं है:सपना त्रिपाठी

  निर्वाचन को निष्पक्ष शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मीडिया जैसा अन्य कोई सशक्त विकल्प नहीं है:सपना त्रिपाठी

निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उक्त विचार अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने संभागीय जनसंपर्क कार्यालय सागर के द्वारा “निर्वाचन में मीडिया की भूमिका“ विषय पर पत्रकारो के  प्रशिक्षण के लिए आज हुई कार्यशाला में व्यक्त किये।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने में मीडिया  जैसा अन्य कोई  सशक्त विकल्प नहीं है। हर कोण से मीडिया का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।  मीडिया जन जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप मीडिया भी जन जागरूकता चलाए, जिससे  मतदान प्रतिशत  बढ़े और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मीडिया निर्वाचन से संबंधित पॉजिटिव समाचारों का प्रकाशन करें और किसी भी प्रकार की अफवाह यदि आती है तो उस पर गंभीरता से कार्य करते हुए सही समाचार जनता तक पहुंचाने का कार्य करें ।

      उन्होंने कहा कि हमारे मीडिया के सहयोगी, साथी मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए ही कवरेज करें एवं पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर मतदान केंद्र में प्रवेश न करें। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश  जिला प्रशासन, पुलिस  एवं मीडिया, सभी  पर लागू होते है ।

निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर डॉ. वाय. पी. सिंह ने पेड न्यूज ,मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही एमसीएमसी टीम का कार्य प्रारंभ होता है।  यह समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए अपना कार्य करती है। उन्होंने पेड  न्यूज़, एमसीएमसी और प्री सर्टिफिकेशन पर विस्तृत  प्रकाश डाला 

प्रारंभ में अपर कलेक्टर  सपना त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश देवलिया, अन्य वक्ता  वाय. पी. सिंह,प्रोफेसर अमर जैन ने सरस्वती देवी के चित्र पर  माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा, संभागीय जनसंपर्क कार्यालय  के उप संचालक पी. एन. श्रीवास्तव,निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर प्रो. वाय. पी. सिंह, आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के प्रो.अमर जैन ,आनंद मंगल बोहरे, वरिष्ठ पत्रकार  कैलाश देवलिया ,  सिद्धगोपाल तिवारी ,  सुदेश तिवारी,संभाग के जिलों से आए पत्रकार और जिला जनसंपर्क अधिकारियों सहित सागर के मीडिया के प्रतिनिधि पत्रकार भी उपस्थित थे | 

संवाददाता - हेमंत लडिया

Post a Comment

0 Comments