सोशल मीडिया पर चाचा भतीजे में छिड़ी शायरान जंग
दरअसल, 12 सितंबर को भाजपा ने दंतेवाड़ा से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार करते हुए प्रदेश में परिवर्तन यात्री की शुरुआत की है. इस पर पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार 13 सितंबर को एक्स पर शायराना अंदाज में में प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट कर 2018 से छत्तीसगढ़ में परिवर्तन का रथ चलने का दावा किया है. इसके साथ छत्तीसगढ़िया वाद पर भाजपा को निशाने पर लिया है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल ने भी शायराना अंदाज में ही सीएम पर पलटवार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां पर उन्होंने बिना किसी का नाम लिया सोनिया गांधी पर तंज कसा है.
मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा कसा तंज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है. किसानों का विरोध करने वालों को किसानों तक पहुंचाया है. मोबाइल, टिफिन, कूकर बांटकर पनामा भरने वालों को छत्तीसगढ़ियों ने अब गांव-गांव, गली-गली पहुंचाया है. नहीं उतरे जहाज से जो कभी, उन्हें भी जनता ने गेड़ी चढ़ाया है, कमीशन गुनगुनाने वालों से अब, सबने राज्यगीत भी गवाया है. बेटे-दामाद को सेट कर, महतारी के सपूतों से छल करने वालों से, हर शहर में महतारी की प्रतिमाओं के आगे नतमस्तक करवाया है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि 'Hello' कहने वाले अब 'जय जोहार' कहने लगे, 'मफलर' वाले अब 'राजकीय गमछा' ओढ़ने लगे, छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर भी अब वे लगाने लगे, प्रभु राम- मां कौशल्या के धाम भी वे अब जाने लगे. अभी तो छत्तीसगढ़ियों ने थोड़ा ही तो चेताया है, जन-जन ने मिलकर सबका स्वाभिमान जगाया है. छत्तीसगढ़ियों ने तो 2018 से 'परिवर्तन' का बीड़ा उठाया है. शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का.
0 Comments