आवारा पशुओं से परेशान होकर किसानों के द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया
आवारा पशुओं से परेशान होकर किसानों ने 4 तारीख से कटन में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में थे जिसमे अनेक गांवों के लोग समलित हुए बिल्हाई, कटन, सिठोली , लुका, भमरहा, हरीरा, सुंदरा,मडोसा,तिघरा, मंटोला,लोहारगांव,तिलहड़ी,महाराजपुर आदि गांव के निवासियों ने नायब तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि
हजारों गाय बछड़े ऐरा चर रहे है समस्त ग्रामों के निवासी किसानों ने बताया की आवारा मवेशी लगी फसल चर रहे है किसानों की संपूर्ण फसल चर जाने से ग्रामों के निवासियों को भूखों मरने की नौबत आ जायेगी
विगत 5 दिवस के अंदर पशुओं की व्यवस्था नही की गई तो समस्त क्षेत्र के ग्रामीण किसान आवारा पशुओं को लेकर तहसील प्रांगण में ले जाकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे इसकी जिम्मेदारी सम्पूर्ण शासन प्रशासन की होगी इस दौरान कांग्रेस नेता केसरी अहिरवार,सनी राजा,इस्लाम खान भटिया आदि किसान ग्रामवासी वा सैकड़ों लोग समलित रहे
संवाददाता : मुसर्रफ पठान
0 Comments