विकासखंड तेन्दूखेड़ा अंतर्गत तेजगढ संकुल के सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेला आयोजित किया गया
विकासखंड तेन्दूखेड़ा अंतर्गत तेजगढ संकुल के सभी शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन मेला आयोजित किया गया । इसमें कक्षा 1 व 2 में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शामिल किया गया ।
बी. आर. सी. सी. परमलाल अहिरवाल ने बताया कि यह मेला सकारात्मक माहौल निर्मित करने के लिए किया गया है। एफएलएन मेला एक पहल है जो बच्चों की शारीरिक, मानसिक भाषा, विकास आदि क्षमताओं का मूल्यांकन करना एवं उनके विकास गतिविधियों को सिखाती है। इस एफएलएन मेले में बच्चों को अपनी माता को साथ में लेकर आये , मेले में 6 स्टाल लगाए गये । पांच स्टॉल में बच्चों द्वारा गतिविधियां कराई गईं एवं एक स्टॉल में पंजीयन किया गया । रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य पांच स्टॉल शारीरिक विकास जिसमें संतुलन बनाकर चलना कूदना और पेपर फोल्डिंग के माध्यम से क्षमताओं का आकलन किया गया । द्वितीय स्टॉल बौद्धिक विकास को लेकर हुआ जिसमें मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण और क्रम से लगाना गतिविधियां कराईं गईं। तृतीय स्टॉल भाषा विकास को लेकर हुआ जिसमें चित्र वाचन के आधार पर प्रश्नों के जवाब देना कोई भी पांच चीज पूछी गईं ।
चित्र में क्या हो रहा है आदि एवं पढ़ना जैसे शब्दों का पढ़ना, अक्षर का पढ़ना एवं वाक्य का पढ़ना आदि शामिल था । चतुर्थ स्टॉल गणित की पूर्व तैयारी को लेकर हुआ जिसमें आकार की पहचान जैसे त्रिभुज गोला, स्टार आदि गिनना, अंक पहचान एवं जमा घटा शामिल है। पंचम स्टॉल बच्चों का कोना जिसमें शारीरिक विकास जैसे रंग भरना, भाषा विकास जैसे अक्षर और सरल शब्द तथा मेरा नाम लिखना एवं सामाजिक व भावनात्मक विकास, भाव पहचान आदि गतिविधियां आयोजित कराई गईं । यह समस्त गतिविधियां आधारित होगी। बच्चों की सहभागिता के आधार पर एफएलएन मेला रिपोर्ट कार्ड तैयार किये गये । जनशिक्षक चंपालाल सेन ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम क्रियान्वित करने के लिए संकुल तेजगढ के सभी शिक्षक साथियों को बधाईयाँ दीं ।
संवाददाता - शिव प्रताप राठौर
0 Comments