जानें कौन हैं मोनिका बट्टी जिन्हें भाजपा ने अमरवाड़ा सीट से बनाया उम्मीदवार
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है, पहली और दूसरी लिस्ट में 39-39 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई थी जबकि तीसरी लिस्ट में केवल एक सीट को लेकर ही फैसला किया गया है जो अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है. यह अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र है जहां से मोनिका बट्टी पर भरोसा जताया गया है, मोनिका कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुई हैं।
भाजपा के केंद्रीय कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अमरवाड़ा सीट पर मोनिका बट्टी को उम्मीदवार बनाए जाने की स्वीकृति दे दी है,मोनिका कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं, उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदस्यता दिलाई थी,वह गोंडवाना से पूर्व विधायक मनमोहन शाह बट्टी की बेटी हैं,बताया जाता है कि मोनिका को टिकट देकर कमलनाथ के गढ़ में भाजपा ने बड़ा दांव खेला है, दरअसल, पहले मनमोहन शाह बट्टी भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का गठन कर कमलनाथ को सीधी चुनौती दे चुके हैं. मनमोहन शाह बट्टी ने सरकारी नौकरी छोड़कर अपनी पार्टी का गठन किया था, हालांकि 2020 में कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया था,इसके बाद पार्टी की कमान उनकी बेटी मोनिका ने संभाली थी।
संवाददाता : डॉली सोनी
0 Comments