राजस्थान रचेगा इतिहास कांग्रेस की बनेगी सरकार

राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने रविवार को दावा किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश में एक नया इतिहास रचा जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को सौंपे गए विधानसभा क्षेत्रों में अपना काम करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी के परामर्श से रणनीति तय की जाएगी.

मिस्त्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए कि विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी और प्रदेश में एक नया इतिहास रचा जाएगा. वह यहां पार्टी के चुनाव पर्यवेक्षकों की बैठक में शामिल होने आए थे.

कामकाज के तरीके का किया आकलन

उन्होंने कहा, "हमारे पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों की विधानसभा सीटों का दौरा किया है और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पर्यवेक्षकों ने उन लोगों के भी आवेदन ले लिए हैं जिन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है. पर्यवेक्षकों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कामकाज के तरीके का भी आकलन किया है.

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कर चुके हैं दावा

इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा कर चुके हैं. उनका मानना है कि उनकी सरकार द्वारा चलाई गईं कई योजनाओं जैसे स्वास्थ्य में 25 लाख तक का फ्री इलाज, पुरानी पेंशन योजना के लाभ से जनता में उनकी सरकार के लिए पॉजिटिव माहौल है और इसी के दम पर वे दावा कर रहे हैं कि इस बार जनता उनकी सरकार को फिर से सेवा करने का मौका देगी.

सत्ता परिवर्तन का है रिवाज

बता दें कि राजस्थान में हर बार सत्ता परिवर्तन का रिवाज है. यहां एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी को मौका मिलता है. हालांकि इस बार सचिन पायलट से लेकर कई नेता ये दावा कर चुके हैं कि राजस्थान में इस बार रिवाज बदलेगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.