महाविद्यालय की मांग हेतु। छात्र - छात्राओं ने पोस्टर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम लिखे सैकड़ों - मांग पत्र।
पन्ना जिले की रैपुरा तहसील के स्कूली छात्र - छात्राओं ने आज "पोस्टर अभियान" चलाकर महाविद्यालय की मांग हेतु मुख्यमंत्री "शिवराज सिंह चौहान" को लिखा - मांग पत्र। सैकड़ो की संख्या में पोस्ट ऑफिस रैपुरा पहुंचकर, अपना पोस्ट कार्ड डांक विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा है। सभी छात्रों ने महाविद्यालय न होने की वजह से होने वाली समस्या के बारे में पोस्ट कार्ड में लिखा। छात्रों ने लिखा कि यहाँ पर महाविद्यालय न होने की वजह से हमारी उच्च स्तर की शिक्षा नहीं हो पाती है। हमारे यहाँ से 60 से 70 किमी. की दूरी से पहले कोई महाविद्यालय नही है। अगर कोई निरंतर पढ़ना भी चाहता है। तो सभी के माता पिता की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नही है। कि वह अपने बच्चों को वहाँ पर रहकर पढ़ा सके। और बच्चों का कहना है। हम विश्वास है की हम भांजे भांजीओं को मामा निराश नही करेंगे, वह हमे जल्द ही रैपुरा में महाविद्यालय खोले जाने की खुशखबरी देंगे। और हमे इस बार आश्वासन नहीं महाविद्यालय चाहिए।
छात्रों ने इससे पहले भी विशाल रैली निकालकर महाविद्यालय की मांग की थी। और थाना ग्राउंड पंहुचकर रैपुरा तहसीलदार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा था। मगर इसके बाद भी शासन प्रशासन से कोई प्रतिक्रिया नही दी गई। तो आज फिर छात्र छात्राओं ने पोस्ट कार्ड अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजे है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को बच्चों के मामा तो बताते है। लेकिन क्या मामा इन भांजे भांजियों की बात को संज्ञान में लेकर इनकी महाविद्यालय की मांग को पूरा करेंगे।
संवाददाता : रवि कुमार लोधी
0 Comments