शासकीय दृष्टि एवं श्रवण वाधितार्थ हायर सेकंडरी विद्यालय से दिव्यांग बच्चों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छात्रावास अधीक्षक पर लगाए गंभीर आरोप
सागर के बागराज वार्ड पंडापुरा में संचालित स्कूल व छात्रावास में दृष्टि एवं श्रवण वाघितार्थ बच्चे रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं विद्यार्थियों का कहना है कि हम अंग्रेजी विषय पढ़ना चाहते हैं लेकिन अधीक्षक व शिक्षक द्वारा हमें अंग्रेजी विषय नहीं दिया जा रहा है हमारे स्कूल में पढ़ाई नहीं होती और त्रैमासिक पेपर भी आने वाले हैं शासकीय छात्रावास में व्यवस्थाएं सही नहीं है हम लोगों को दिखाई नहीं देता स्कूल प्रांगण में बाउंड्री वालो ना होने के कारण बाहरी आवारा पशु आदि छात्रावास व स्कूल में घुस आते हैं जिनसे हमें खतरा बना रहता है बारिश के मौसम में मैदान से होते हुए कई जहरीले कीड़े मकोड़े सांप हाथी छात्रावास में घुस आते हैं जिनसे हमें खतरा बना रहता है छात्रावास के कमरों में अधिकतर पंखे खराब हो गए हैं जिनकी मरम्मत अधीक्षक सर द्वारा लंबे समय से नहीं कराई गई है जिस कारण हम लोग गर्मी में सोने को मजबूर हैं खाने में सब्जी बहुत कम मिलती है जिस कारण सभी को पर्याप्त सब्जी नहीं मिल पाती शाम की चाय आदि भी नहीं मिलती शिकायत करने पर अधीक्षक सर द्वारा विद्यालय से टी सी निकाल कर घर भेजने की धमकी दी जाती है
संवाददाता हेमंत लडिया
0 Comments