शिक्षित बानो,संगठित रहो,और संघर्ष करो का नारा किया गया बुलंद।



स्लीमनाबाद नगर में बिरसा मुंडा आदिवासी महासभा ,भीम आर्मी,राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा,भीम सेवा समिति,एवं गुरु रविदास सेवा समिति कुम्ही( सतधारा) के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे सभी संगठनों के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं समाज के बुद्धिजीवियों ने शिरकत की।

वक्ताओं द्वारा शिक्षित बनने,संगठित रहने और समाज के साथ हो रहे अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष करने हेतु जोर दिया गया ।सभी महापुरुषों को एवं उनके संघर्षों को याद करते हुए यह भी कहा गया कि महापुरुषों को भले ही मत मानो परंतु महापुरुषों की बातों पर अवश्य अमल करें।

बैठक समापन के उपरांत सभी संगठन के पदाधिकारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा थाना स्लीमनाबाद के थाना प्रभारी से सौजन्य मुलाकात कर ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई,एवं उनका सम्मान कर सविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का चित्र भेंट  किया गया।

बैठक के मुख्य वक्ता जय कुमार चौधरी एवं डब्बल दादा रहे।

    संवाददाता:शशिकांत विश्वकर्मा