सिटी बस मालिकों ने अपनी मांगों को पूरा ना किए जानें पर सिटी बस को कलेक्ट्रेट में खड़ा किया
आज सागर सिटी में कई स्कूल जानें वाले विद्यार्थी और ऑफिसों में आने जानें वाले लोग सिटी बस नही चलने के कारण परेशान होते दिखाई दिए | उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक पहुचे के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी| वही बस मालिकों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए सभी ड्राइवरों को निर्देश दिए कि आज सभी को अपनी अपनी बस कलेक्ट्रेट में लेकर आना है बसों के पहुंचते ही सिटी बस मालिकों ने स्मार्टसिटी व प्रशासन के द्वारा मांगों को पूरा ना किए जानें पर सिटी बस को कलेक्ट्रेट में खड़ा करके अनशन पर बैठ गए और कलेक्टर को ज्ञापन दिया साथ ही दिन भर वहीं पर बैठ कर निराकरण का इंतज़ार करते रहे |
संवाददाता - हेमंत लडिया
0 Comments