Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिक्षिका ने मासूम को पीटा घर आकर बेहोश हुई मां बोली सवाल का गलत जवाब देने पर दी सजा मानसिक संतुलन बिगड़ने का डर

  शिक्षिका ने मासूम को पीटा घर आकर बेहोश हुई मां बोली सवाल का गलत जवाब देने पर दी सजा मानसिक संतुलन बिगड़ने का डर

 

भीमपुर ब्लॉक के मेंढा प्राइमरी स्कूल में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली बालिका को शिक्षिका द्वारा पीटने का मामला सामने आया है बालिका की मां ने बुधवार को सहायक आयुक्त को घटना की शिकायत की। पिटाई से बेसुध बालिका को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है।

मां ने बताया मेंढा प्राइमरी स्कूल में तीसरी में पढ़ने वाली मेरी बेटी प्रियल मोरले मंगलवार को स्कूल गई थी। उसके स्कूल जाने के बाद मैं बाहर चली गई। शाम को 5 बजे जब मैं लौटी तो मेरी बेटी बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी, उसके बाल बिखरे हुए थे और चेहरे पर नाखून के निशान थे। मैंने पूछा तो उसने बताया मम्मी मैं आपको बताऊंगी तो मैडम मुझे मारेगी।

उसे आंशका है कि मारपीट से बेटी का मानसिक संतुलन नहीं  बिगड़ गया है और वह बालिका को स्कूल भेजने में भी डर रही है जबकि बालिका डरी - सहमी हुई है बच्ची की मां ने कहा कि मारते समय शिक्षिका कह रही थी की मारपीट की घटना घर में किसी को मत बताना नहीं तो कल स्कूल आई तो दोबारा बहुत ज्यादा मार पड़ेगी जिससे मेरी बच्ची बहुत ज्यादा डरी-सहमी थी। उसकी मानसिक दशा अस्वस्थ थी मारपीट की धमकी से वह बहुत ज्यादा डर कर बेहोश हो गई थी।

संवाददाता : विशाल कुमार धुर्वे 

Post a Comment

0 Comments