भारतीय किसान संघ जिला दमोह ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
भारतीय किसान संघ जिला दमोह के द्वारा दमोह जिलाधीश के द्वारा मान.मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया कि वर्तमान में मौसम में हुए बदलाव के कारण खरीफ की फसलों को भारी नुकसान हो रहा है जिससे किसान चिंतित है। अतः दमोह जिले की सभी फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा राशि प्रदान की जाए।
ज्ञापन में और भी मांगे इस प्रकार उल्लेखित की गई
सर्वे के आधार पर बीमा की राशि तत्काल किसानों के खाते में दी जाए एवं जी पुरानी बीमा की राशि किसानों में खातों में अब तक नहीं पहुंची ही उसे तत्काल डलवाया जाए।विद्युत ऊर्जा किसानों को 10 घंटे दी जाती थी जो अब 7 घंटे कर दी गई है उसे यथावत 10 घंटे किए जाने के आदेश दिए जाए। जिले में जितने भी जले हुए ट्रांसफार्मर है उन्हे तत्काल सही करवाकर लगवाए जाए। जिले में नदी एवं नालों में शासन द्वारा स्टाप डेंप बनवाए गए उनमें तत्काल गेट लगवाए जाए जिससे पानी का रिसाव न हों।
शासन द्वारा जिले में गौशाला खोली गई है, गौ शालाओं में गौ वंश रहे बाहर किसान के खेत में न जा पाए इसकी देखरेख सही से की जाए नहीं तो गौ शालाओं पर केश दर्ज किया जाएगा।और साथ में ये भी बताया की उक्त मांगो को 7 दिवस के अंदर प्रभाव में लाया जाए एवं भारतीय किसान संघ को अवगत कराया जाए नहीं तो किसान संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
ज्ञापन में शामिल रहे.
चंद्रभान पटेल(जिला अध्यक्ष) दिनेश पालीवाल( जिला कोषाध्यक्ष)श्रीराम पटेल(जिला मंत्री) गजेंद्र पटेल(जिला प्रचार प्रसार प्रमुख) पूरन पटेल(दमोह तह.अध्यक्ष) राजेश पटेल(पथरिया तह.अध्यक्ष) मुकेश पटेल(पथरिया तह.मंत्री)विजय पटेल,निजाम सिंह,बहादुर सींग,नेपाल सींग, राहुल,बहादुर यादव,दान सींग एवं समस्त भारतीय किसान संघ जिला दमोह
0 Comments