Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

 दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन





नारायणगंज विकासखंड मुख्यालय के अंतर्गत ग्राम मझगांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जहां क्षेत्र भर के कबड्डी टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपना हुनर दिखाया।  कबड्डी प्रतियोगिता समापन अवसर पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य इंजी. भूपेन्द्र वरकड़े बतौर अतिथि उपस्थित रहे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं प्रेषित कर कहा कि आज यहां क्षेत्र के 12 गांव के कबड्डी टीमों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभाओं की कमी नहीं है क्षेत्र में बस कमी है तो सिर्फ प्रोत्साहन व उचित मदद की जिस हेतु हम प्रयासरत हैं। गांव के खिलाड़ियों व खेलों को बढ़ावा के लिए उचित माध्यम स्थापित किया जा सके।खेल के प्रति खिलाड़ियों का जुनून और युवाओं द्वारा कबड्डी का बेहतरीन खेल प्रदर्शन सराहनीय रहा।

   उक्त प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय समिति द्वारा किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार 5000 रुपए व कप स्वर्गीय  कालिया बाई मरावी की स्मृति में पुत्र  मल्लू सिंह मरावी , रम्मू सिंह मरावी , इंदल सिंह मरावी द्वारा रखा गया। द्वितीय पुरस्कार 2500 रूपए व कप स्वर्गीय  चंद्र सिंह वरकड़े की स्मृति में पुत्र सुखदयाल वरकडे द्वारा रखा गया। वहीं तृतीय पुरस्कार 1500 रुपए स्वर्गीय  रतिराम मरकाम की स्मृति में पुत्र पवन कुमार मरकाम द्वारा रखा गया। प्रतियोगिता आयोजन में मुख्य अतिथि  मल्लू सिंह मरावी पूर्व सदस्य जनपद पंचायत, रम्मू सिंह मरावी पंचायत खंड अधिकारी, क्रांति कुवर मरावी, गंजन सिंह भारतीया सरपंच, कोमल सिंह मरावी उपसरपंच, लहबर सिंह भारतीया, भिलावी सिंह, किशन लाल धुर्वे,  पोहाप सिंह, चंद्रभान उईके सीलचंद्र मार्को, कुंवर सिंह बरकड़े, भूपत धुर्वे, कैलाश वरकडे, रंजीत धुर्वे, रामकिशन धुर्वे, देव सिंह भारतीया, चौधरी धुर्वे, भान सिंह, इंदल सिंह मरावी, रेवत सिंह सरोते, चेतराम मार्को, सीताराम बरकड़े, चोखेलाल सरोते, लाल सिंह बतौर रहे। प्रतियोगिता अध्यक्ष महेंद्र मरावी, उपाध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, संचालक लेखचंद्र मार्को व समिति सदस्यों द्वारा किया गया।

संवाददाता :- दीपक मालवीय

Post a Comment

0 Comments