Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

समूचे प्रदेश मे अराजकता एवं भय का माहौल किया है प्रदेश की सरकार ने

 समूचे प्रदेश मे अराजकता एवं  भय का माहौल किया है प्रदेश की सरकार ने 

सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने जन आक्रोश यात्रा का तीसरा दिन आज चितरंगी से होते हुए बरमानी प्रांगण में आम सभा किया।

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सिहावल विधायक ने कहा कि भाजपा जो गुमराह करने की ध्यान मोडऩे, दबाने, डराने धमकाने का काम पिछले 19 सालों से प्रदेश की जनता से कर रही है। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे शिवराज सिंह चौहान ने ठगा नहीं , बदहाली और बर्बादी का जनता में शिवराज राज के जिला जो असंतोष है।  वो अब जन आक्रोश में तब्दील हो गया है। समूचे प्रदेश में चारो ओर भयंकर अराजकता अपराध, भय, भ्रष्टाचार और लूट की खुली छूट है। आदिवासी, किसान, दलित,  बेटियाँ, बच्चे, पिछड़े नौजवान सबकी जबान पर बस एक ही बात है। शिवराज हटाओ प्रदेश बचाओ। उक्त कार्यक्रम में मानिक सिंह पूर्व सांसद, सरस्वती सिंह पूर्व विधायक,  ज्ञानेंद्र द्विवेदी जिला अध्यक्ष ग्रामीण, सोनम सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, अर्चना सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली, रवि तिवारी अध्यक्ष आईटी सेल एवम सोशल मीडिया विभाग सिंगरौली ग्रामीण, श्रीकांत मिश्रा, संकठा सिंह, लालता वैश्य, सूर्या द्विवेदी,अरूणधर, अष्टभुजाधर एवं अश्वनी सिंह प्रदीप बैस,पप्पू यादव,राजेश पनिका,अर्जुन पनिका,विष्णु दयाल पनिका,रविन्द्र सिंह,प्रेमदत्त,नंदलाल तिवारी, बबुंदे प्रजापति, धीरेंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

संवाददाता आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments