नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति ने किया पौधरोपण
गोटेगांव समीपवर्ती ग्राम कोरेगांव में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा के निर्देशन एवं विकासखंड समन्वयक प्रतीक दुबे के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था नई पहल फाउंडेशन के नेतृत्व में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कोरेगांव के द्वारा ग्राम पंचायत परिसर एवं ग्रामीणों के घर पर पौधारोपण किया गया एवं ग्रामीणों को बारिश के चलते अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया। पौधारोपण में लगभग 25 से 30 अलग - अलग प्रजाति के फलदार,छायादार,शोभादार एवं औषधीय गुणों वाले पौधों का रोपण किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम में नवांकुर संस्था सेक्टर श्रीनगर प्रभारी गनेश प्रजापति, सह प्रभारी रोहित ठाकुर, ग्राम सरपंच प्रतिनिधि दशरथ चडार, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष शीला बाई,समिति सचिव बलदेव ठाकुर,विजय,बंदना,सुमन,राजकुमार,बबली,शीलचंद्र,ज्योति,प्रीति,भागचंद्र, जमना,प्रभा, मूरत सिंह,रामवती, रतन लाल,सत्यनारायण,अजय आदि सदस्यों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही। पौधारोपण कार्यक्रम के अंत में नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थिति में पर्यावरण को हरा भरा बनाने की एवं वृहद स्तर पर पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
संवाददाता : खुशी ढिमोले
0 Comments