रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला पहुंचे अटारी वाघा बॉर्डर
साल 2008 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई बीसीसीआई का अधिकारी पाकिस्तान का दौरा कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बीसीसीआई अधिकारियों को एशिया कप के लिए निमंत्रण भेजा गया था. पीसीबी ने लाहौर में एक आधिकारिक डिनर का भी आयोजन किया है, जिसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही शामिल होंगे.
पाकिस्तान रवाना होने से पहले राजीव शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी यह यात्रा पूरी तरह से क्रिकेट को लेकर है और इसमें किसी तरह की कोई राजनीतिक बात नहीं होगी. वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि मैं अपनी यात्रा का इंतजार कर रहा हूं.
पहली बार हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा एशिया कप
एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है. इसमें मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास ही है, लेकिन सिर्फ 4 मुकाबले ही वहां पर खेले जा रहे हैं. फाइनल सहित बाकी के 9 मैचों का आयोजन श्रीलंका में कराया जा रहा है. हालांकि अब श्रीलंका में मौसम को देखते हुए एक बार फिर से वेन्यू में कुछ बदलाव की उम्मीदें की जा रही हैं. कोलम्बो में भारी बारिश को देखते हुए मैचों को दाम्बुला या फिर कैंडी में आयोजित किए जाने का फैसला लिया जा सकता है.
0 Comments