ग्राम रमखिरया में बिजली पानी की समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट के यहां विशाल धरना
जानकारी कहती है कि सागर जिले के देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमखिरया में आज भी बिजली एवं पानी की मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान है जबकि केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश के द्वारा लगातार विकास कार्य करने की बात कही जाती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार है और सागर जिले की देवरी विधानसभा क्षेत्र में लगातार दो बार से कांग्रेस विधायक हर्ष यादव यहां पर वर्तमान में विधायक जिससे लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है जबकि इसके संबंध में सागर शासन प्रशासन को जानकारी होते हुए भी उनके लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध करा रहा है जबकि लोगों के द्वारा कई बार चक्का जाम एवं आवेदन एवं ज्ञापन के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी गई उसके बावजूद भी अभी तक पानी एवं बिजली की समस्या दूर नहीं हुई इसके बाद आज जयस आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने विशाल आंदोलन कर जमकर नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया और जिसमें महिलाओं का कहना है कि यदि जल्दी ही पानी एवं बिजली की समस्या दूर नहीं हुई तो हम लोग आने वाले विधानसभा 2023 चुनाव में वोट नहीं देंगें
जयस आदिवासी युवा शक्ति संगठन के आंदोलन में रजत दीवान जयस जिला अध्यक्ष, विनोद कुर्रोशी, राजेश सोयाम, जिला सचिव गोड़ समाज महासभा, मोती गोड़, किशन धुर्वे, जयश आदिवासी युवा शक्ति सोनू रावत, शांति बाई ,सावित्री, जवाहर, शिवराज आदि उपस्थित रहे
संवाददाता - हेमन्त लडिया
0 Comments