नासिर जुनैद के परिजनों से मिलने पहुंचीं राज्यमंत्री जाहिदा खान तो गया हंगामा
लोगों को हंगामा करते देख मंत्री जाहिदा खान वहां से निकल गईं. वहीं विरोध कर रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा. जानकारी के अनुसार मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद राज्य मंत्री जाहिदा खान जो कामां विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक हैं, वो नासिर और जुनैद के परिजनों से मिलने के लिए पहुंची थीं. यहीं नहीं ग्रामीणों ने उनके आने को लेकर एक छोटे से कार्यक्रम का आयोजन भी किया था, लेकिन वहां के स्थानीय लोग मंत्री का विरोध करने लगे.
इसलिए हुआ विरोध
स्थानीय लोगों के विरोध प्रदर्शन में हंगामा होता देख भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और मंत्री को सुरक्षित तरीके से वहां से निकाल कर ले गईं. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अताउल्लाह खान ने बताया कि नासिर-जुनैद की हत्या के बाद विधायक जाहिदा खान ने घाटमीका गांव में पहुंचकर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन वह मुआवजा अभी तक नहीं दिया है. इसके अलावा मंत्री जाहिदा खान ने नासिर और जुनैद हत्याकांड का मुद्दा कभी भी विधानसभा में नहीं उठाया, इसलिए सभी मुद्दों को लेकर आज स्थानीय विधायक और मंत्री का विरोध किया गया.
0 Comments