कुंभराज के मेला ग्राउंड में शराबियों के हौसले बुलंद, दोपहर 1 बजे शराब पीते हुए दिखे लोग
कुंभराज: कुंभराज के मेला ग्राउंड सब्जी मंडी में शराबियों का अड्डा बन गया है यहा पर रात ही नहीं दिन के समय भी खुलेआम लोग शराब पीते हैं यहां पर शराबियों को कोई रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है। जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद हैं। जबकि इन दिनों तो विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है, लेकिन इसके बाद भी यहां शख्ती कर कार्रवाई नहीं हो रही जबकि इस स्थान के पास में मंदिर है यहां सुबह-शाम श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है
मंगलवार को दोपहर 1 बजे खुलेआम शराब पीते हुए लोगो को देखा गया पास में ही सब्जी के ठेले लगाने वाले लोगों ने बताया है इस मेला ग्राउंड में सुबह-शाम शराबियों का अड्डा बना रहता है कई बार हमारी सब्जियों को शराबी लोग उठाकर लेकर भाग जाते हैं और धमकियां भी देते हैं पुलिस भी यहां गश्त करने नही आती है शाम के समय डर का माहौल बना रहता है
संवाददाता :संजीव अहिरवार
0 Comments