समाजवादी पार्टी ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम पलेरा तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने 11 सूत्री मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी के नाम पलेरा तहसीलदार को सोपा ज्ञापन। जिसमें समाजवादी पार्टी की प्रमुख मांगे इस प्रकार हैं। संपूर्ण मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना करवाई जाए। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू की जाए। किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं। शासकीय विभागों में लगे अतिथि कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए। शहरों एवं गांव में आवारा घूम रहे पशुओं का उचित प्रबंध किया जाए। मध्य प्रदेश में पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया जाए। जो अभी 14% प्रतिशत है। नगर पंचायत पलेरा में गौशाला का निर्माण करवाया जाए। सुजारा बांध का पानी प्रत्येक वंचित पंचायतों एवं प्रत्येक खेतों तक पहुंचाया जाए। नगर पंचायत पलेरा में एसडीएम लिक कोड खोला जाए। सेना में अहीर रेजिमेंट बनाया जाए। आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा इस मौके पर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला सचिव बृज किशोर यादव, जिला सचिव अनिल यादव, रोहित अहिरवार, रवि अहिरवार, मोनू अहिरवार, नरेंद्र कुशवाहा, विक्रम राजा ठाकुर, अमित अहिरवार, राकेश ऑफ मुन्नू, चंद्रपाल सिंह, रितेश, रवि, अंकित, नरेंद्र, जसवेंद्र, इंद्रपाल, चंद्र प्रकाश, वीरू,छोटू, धीरज, शैलेंद्र आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता :मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments