सुकर्मा फाउंडेशन की टीम ने किया आदिवासियों के बीच मेडिकल कैम्प 200 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत गोटिटोरिया मे रविवार के दिन वनांचल क्षेत्र पहाड़ के लोग नीचे आते है और उनके लिए सुकर्मा फाउंडेशन की टीम ने मेडिकल हेल्थ कैम्प रखा।
इस कैम्प में न्यूयॉर्क अमेरिका से आयी महिला प्रसूति विशेषज्ञ डॉ अनु कोठारी, गाड़रवारा चरक क्लिनिक से डॉ संगीत जैन, चीचली से डॉ नीलेश पटेल ने लोगों का स्वस्थ परीक्षण किया। इस कैम्प में निशुल्क बीपी, शुगर जाँच की, तापमान, SPO2, की जाँच हुई। सुकर्मा फाउंडेशन की टीम, मे पेड वूमेन आफ इंडिया माया विश्वकर्मा, सुरभि राजपूत, श्यामा मेहरा, पार्वती गोंड, एलेक्सा वरेला (कोस्टा रिका) सत्यम राजपूत ने रजिस्ट्रेशन और निशुल्क दवाएँ वितरित की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी इस कैम्प में मदद की।
संवाददाता अंजली रजक
0 Comments