तीन दिवसीय दौरे पर 28 से आ सकते हैं अमित शाह, उज्जैन समेत छिंदवाड़ा, जबलपुर और रीवा पर नजर।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 अक्टूबर (शनिवार) से तीन दिन तक प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। यदि कार्यक्रम तय हुआ तो वह शनिवार को छिंदवाड़ा जाएंगे। यहां कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का क्षेत्र होने की वजह से उनका यहां पर विशेष ध्यान है। उसी दिन वह उज्जैन भी जाएंगे। यहां महाकाल के दर्शन के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। बैठक के साथ ही उनका उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में रोड-शो भी हो सकता है।
शाह जबलपुर, रीवा और कुछ अन्य स्थानों के दौरे पर जा सकते हैं। बता दें कि 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उज्जैन दौरा प्रस्तावित था, जो फिलहाल निरस्त हो गया है। दरअसल, मोदी और शाह का उज्जैन में विशेष ध्यान होने की वजह यह है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी जिले की सात में से चार सीट हार गई थी।
संवाददाता :आशीष सोनी
0 Comments