30 वर्षो से निशुल्क शिक्षा देने वाले अजमेरी खान का विधार्थियो ने मनाया धूमधाम से जन्मदिन
इस आधुनिक दुनिया में जहां लोग सिर्फ अपने स्वार्थ साध रहे हैं अपने लिए पैसे कमाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है इस आधुनिक दुनिया में शिक्षा क्षेत्र में एक ऐसा मसीहा सामने आया है जिसे विद्यार्थी आदर्श गुरु और ईश्वर तुल्य मानते हैं तथा क्षेत्रवासी उन्हें देश का शिक्षा क्षेत्र का दूसरे खान सर के नाम से संबोधित करते है । जी हां हम बात कर रहे हैं खरगापुर तहसील के ग्राम पंचायत देरी निवासी अजमेरी खान सर की जिन्होंने ना बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी यद्यपि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चों के जीवन में चार चांद लगा दी और हजारों बच्चों को निशुल्क शिक्षा देकर सिलेक्शन दिलाया तथा बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों को टॉपर बनाया। हमारी टीम ने जब अजमेरी खान सर के सफल विद्यार्थियों से बात की तो विद्यार्थियों ने बताया की खान सर हमारे जीवन में किसी भगवान से काम नहीं आज हम जो हैं उनकी दी हुई शिक्षा और मार्गदर्शन की वजह से ही है उन्होंने बच्चों को सफल बनाने के लिए अपना संपूर्ण जीवन बच्चों पर समर्पित कर दिया वह राष्ट्र की शिक्षा व्यवस्था में एक क्रांति लेकर आए आज उन्होंने विद्यार्थियों के लिए जो किया वह और कोई नहीं कर सकता इसलिए क्षेत्र के लोग उन्हें देश का दूसरा खान सर के नाम से संबोधित करते है उन्होंने न केवल बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी यद्दपि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो की हर संभव मदद के लिए अग्रसर रहते है बच्चो को कॉपी किताबे कपड़े और जिसे जो जरूरत होती है उसे पूरी करने का प्रयास करते है । वो हजारों बच्चों के आदर्श गुरु और सभी के हृदय में एक अलग स्थान रखने वाले व्यक्तित्व है ।आपकी जानकारी के लिए बता दे की अजमेरी खान बल्देवगढ़ के नजदीक ग्राम सुजनपुरा में प्रभारी प्राचार्य के पद पर भी आसीन है और प्रात: 9 बजे देरी से 30 किलोमीटर मोटर साईकिल से जाते है । उनकी कार्यशाला कोचिंग प्रात: 03:00 बजे प्रारंभ हो जाती है जिसमे पुलिस आर्मी की तैयारी कर रहे बच्चे खान सर के संरक्षण में निशुल्क फिजीकल की तैयारी करते है उसके बाद 05 बजे से 09 बजे तक बोर्ड की परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की क्लास चलती । तथा शाम के 06:00 बजे से 08:00 बजे रात के नौकरी की तैयारी कर रहे बच्चों की कक्षाएं अजमेरी लेते है । सूत्रों से जानकारी में आज भी अजमेरी खान किराए के 10*10 के रूप में रहते है बच्चो ने अपने आदर्श गुरु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया तथा बच्चों ने अजमेरी सर के लिए राष्ट्रहित में किया गया त्याग इतनी समर्पितता के लिए राष्ट्रपति सम्मान की मांग की है ।
संवाददाता: मुहम्मद ख्वाजा
0 Comments