Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अस्पताले जीवनदायिनी होती हैं इसे स्वच्छ बनाए रखें

 अस्पताले जीवनदायिनी होती हैं इसे स्वच्छ बनाए रखें


अस्पताल जीवन दायिनी होते हैं। इसे स्वच्छ, साफ बनाए रखें। कोविड काल में पैसा, रुतबा कुछ काम नहीं आया, इसलिए पहला सुख निरोगी काया। सभी निरोग रहे, यही मेरी मनोकामना है। गढ़ाकोटा अस्पताल प्रदेश का मॉडल अस्पताल होगा। आप सबकी सुरक्षा के लिए

गढ़ाकोटा, रहली, शाहपुर की सुरक्षा अब तीसरी आंख करेगी। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़ाकोटा में सिविल अस्पताल के लोकार्पण एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मध्यप्रदेश के पहले अत्यधिक सर्व सुविधा युक्त सोनार नदी पर बनने वाले रिवर फ्रंट के भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किये।

       इस अवसर पर  सुरेश कपस्या,  दिनेश लहरिया,  मनोज तिवारी,  मुन्नालाल साहू, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  अभिषेक तिवारी, संयुक्त संचालक लोक स्वास्थ्य डॉ. ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, एसडीएम  गोविंद दुबे, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा,  जितेंद्र मोहन तिवारी, सुश्री साधना सिंह, धनंजय गुमास्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

         गोपाल भार्गव ने कहा कि कहा कि कोरोना काल ने अच्छे बुरे की पहचान कराई है। उस समय न पैसा काम आया और न रुतबा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले निरोगी काया रहेगी तो सब कुछ अच्छा होगा। इसलिए हमारा संकल्प और मनोकामना है कि आप सभी स्वस्थ रहें और आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं गढ़ाकोटा एवं रहली के अस्पतालों को प्रदेश के मॉडल अस्पतालों की तर्ज पर तैयार करवाएं और आज मेरा सपना पूरा हो रहा है। जब गढ़ाकोटा का सिविल अस्पताल मॉडल अस्पताल के रूप में तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में डॉक्टरों की कमी भी पूरी की जा रही है। सभी संसाधन एवं मशीन उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि अब सागर, भोपाल जाने की जरूरत नहीं है। सभी सुविधाएं यही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी आवश्यकता पड़ती है तो मेरे निवास से प्रत्येक रविवार को एंबुलेंस के माध्यम से भोपाल भेजा जाता है, जहां मेरे भोपाल स्थित निवास पर रूकने, खाने की व्यवस्था की जाती है। साथ में संबंधित को इलाज हेतु वरिष्ठ अस्पतालों में भेजा जाता है ।

       उन्होंने कहा कि कभी भी बचपन से लेकर बुढ़ापे तक किसी न किसी को अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए अस्पताल अच्छा, सर्व सुविधायुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के माध्यम से आयुष्मान कार्ड योजना द्वारा 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कर रही है और दवाई का वितरण भी निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूर्व जन्मों के कर्ज चुकाने का कार्य कर रहा हूं और अपनी अंतिम सांस तक यह करता रहूंगा। उसके बाद मेरा पुत्र अभिषेक दीपू भार्गव यह करता रहेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि रक्तदान महादान होता है। इससे बढ़कर कोई दान नहीं होता। एक व्यक्ति के रक्त दान करने से किसी की जान को बचाया जा सकता है।

      मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली ,गढ़ाकोटा, शाहपुर में पुलिस एवं प्रशासन के अलावा अब सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आपकी सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीनों जगह अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से दूर से लेकर बारीक चीज तक सब कैमरे की नजर में होगी। मंत्री  भार्गव ने 75 करोड़ रुपए की लागत से गढ़ाकोटा में सोन नदी पर बनने वाले विश्वस्तरीय  रिवर फ्रंट का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि यह मध्य प्रदेश का पहला रिवर फ्रंट होगा ,जिसकी लंबाई 750 मीटर होगी और यह रिवर फ्रंट साबरमती  नदी पर बने रिवर फ्रंट की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें प्रतिदिन लेजर से भी दिखाया जाएगा।

       इस अवसर पर कलेक्टर  दीपक आर्य ने कहा कि मंत्री गोपाल भार्गव की बहुआयामी एवं दूर दृष्टि सोच के कारण ही आज रहली विधानसभा क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है। यहां प्रतिदिन नए-नए आयाम देखने को मिलते हैं इनके सभी नए प्रयोग सागर जिले के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जो रहली, शाहपुर, गढ़ाकोटा में उच्च स्तरीय सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,वे सुरक्षा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस अवसर पर संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सागर संभाग डॉ. ज्योति चौहान ने कहा कि इस 50 बिस्तर वाले अस्पताल में समस्त आधुनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई हैं। जिसमें  डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस ,एक्स-रे  व सोनोग्राफी मशीन सहित अन्य व्यवस्थाएं भी कराई गई हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्की जैन ने किया ।आभार बीएमओ डॉ. सुयश सिंघई ने माना।

संवाददाता हेमंत लडिया

Post a Comment

0 Comments