Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश

 



सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश





मंडला। विद्यालय के प्राचार्य जे एस उइके के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारपुर में छात्र छात्राओं के द्वारा ग्राम सिंगारपुर में मतदाताओं को मतदान केंद्रों में मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान अंतर्गत रैली निकाल कर विद्यालय से बाजार चौक होते हुए खेरमाई मोहल्ला तक रैली में नारे और श्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया ।


विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाकर और वोट का सांकेतिक चिन्ह बनाकर छात्र छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया ।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत इस अभियान में विद्यालय के शिक्षक जय बैरागी , रामनाथ गर्ग , पी टी आई अशोक वरकड़े , सरला चौधरी , आसिफ खान , हेमंत वरकड़े ,भक्ति लाल कल्चुरी , लवकेश कुर्मेश्वर , मुरली पटेल , प्रियंका तेकाम , चंद्र सिंह मसराम , पूजा बर्मन , सुलेखा चक्रवर्ती , नीतू श्रीवास , वैशाली बोरकर , चित्ररेखा नगपुरे , भाग सिंह उर्वे , देवेंद्र मार्को एवम विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता - सुनील कुमार धुर्वे

Post a Comment

0 Comments