Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सीधी जिले में पहुंचे एक शिकायती पत्र ने मचाई खलबली

 सीधी जिले में पहुंचे एक शिकायती पत्र ने मचाई खलबली

राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एक पत्र ने जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा दिया है। सीधी जिले के 24 शासकीय सेवकों पर एक विशेष दल के लिए काम करने की शिकायत निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश भोपाल के पास पहुंची है, निर्वाचन आयोग ने शिकायती पत्र के साथ संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।

उल्लेखनीय है कि स्टेट को-आर्डिनेटर मप्र कांग्रेस सुनील चौधरी द्वारा आयुक्त मप्र निर्वाचन आयोग भोपाल के पास शिकायत की गई थी, जिसमें बताया गया था कि मप्र विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में जिले में कई ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी हैं, जो दल विशेष से संबंध रखते हैं और कर्मचारियों एवं अन्य को दबाव बनाकर अनैतिकता करते हुए दल विशेष के लिए मतदान हेतु दबाव डाला जाता है जिससे चुनाव प्रभावित किया जाता है। अधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव हेतु सीधी जिले से हटाया जाना आवश्यक है।उक्त शिकायती पत्र पर संज्ञान लेते हुए रंजना देवड़ा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया गया है कि संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के संबंध में परीक्षण जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इनके विरुद्ध की गई शिकायत

कांग्रेस नेता सुनील चौधरी की ओर से जिले के जिन 24 अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध शिकायत की गई है, उनमें एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा, पटवारी हल्का पडऱा दीपक शुक्ला, पटवारी सतमन्यु विश्वकर्मा, पटवारी शिवशंकर शुक्ला, लिपिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीधी ठाकुर प्रसाद मिश्रा, कनिष्ठ लेखा परीक्षक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीधी, लिपिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीधी आशुतोष कुमार शुक्ला, लिपिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सीधी चित्रसेन गौतम, लिपिक जिला शिक्षा अधिकारी सीधी श्यामलाल मिश्रा, लिपिक जिला शिक्षा अधिकारी सीधी अखिलेश्वर प्रसाद पांडेय, बीएमओ सीएचसी सेमरिया आरके वर्मा, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सीधी प्रेमलाल मिश्रा, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सीधी शंभु प्रसाद त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत सीधी राहुल नामदेव धोटे, परियोजना अधिकारी जिला पंचायत एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक सुजीत मिश्रा, भैयालाल गुप्ता लेखापाल शाउमावि सीधी खुर्द, भूपेंद्र पांडेय उच्च माध्यमिक शिक्षक संलग्न जिला पंचायत सीधी, रजनीश त्रिपाठी माध्यमिक शिक्षक शाउमावि अमरवाह, संजीव तिवारी लिपिक कार्यालय एसडीएम गोपद बनास, लक्ष्मीकांत शर्मा लिपिक कार्यालय कलेक्ट्रेट सीधी, विनय मिश्रा बीआरसीसी सीधी, वर्षा गौतम शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीधी तथा कृपाशंकर पांडेय माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उपनी शामिल हैं।

पत्र ने मचाई खलबली

निर्वाचन आयोग भोपाल से शिकायत के आधार पर जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर लगाएं गए आरोपों का परीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिला मुख्यालय में पंहुचते ही इस पत्र ने खलबली मचा दी है।

सूत्रों की मानें तो अभी जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है लेकिन नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद इन शासकीय सेवकों के खिलाफ स्थानांतरण की कार्यवाही होना तय है। पत्र में शिक्षक से जिला स्तरीय अधिकारियों तक के नाम है

अभी और शासकीय सेवक आ सकते हैं राडार पर

जिले में एक सैकड़ा से अधिक ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जो नाम के लिए शासकीय सेवक हैं सारा दिन इनका राजनीतिक चर्चाओं में गुजरता है, वहीं ऐसे कई जो शासकीय सेवक होने के बाद भी खुलेआम ठेकेदारी कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चिन्हित किया गया है जिसकी शिकायत भी निर्वाचन आयोग भोपाल के पास पहुंच चुकी हैं, बहुत जल्द दूसरी सूची भी जिले में पहुंच रही हैं। बताया गया है कि अगर नामजद शिकायत के बाद भी कलेक्टर द्वारा इन शासकीय सेवकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो निर्वाचन आयोग स्वयं कदम उठा सकता है।

संवाददाता : आशीष सोनी

Post a Comment

0 Comments