निशा बांगरे का बीजेपी पर हमला
मध्यप्रदेश में चुनावी साल है,इस चुनाव के पहले कई अफसरों का अपनी नौकरी से मोहभंग हो गया है।इसी कारण उन्होंने अपना इस्तीफ सरकार को सौंप दिया है।किसी का स्वीकार तो किसी का इस्तीफा पैंडिग पड़ा हुआ है।लवकुशनगर एसडीएम निशा बांगरे इन दिनों चर्चओं में बनी हुई हैं।चर्चाओं में बने रहने का कारण है उनकी न्याय यात्रा, डिप्टी कलेक्टर इस यात्रा के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपना इस्तीफा मंजूर कराना चाहती हैं।इसके अलावा उन्होंनें साीएम शिवराज और बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं।इस्तीफा देकर न्याय यात्रा पर निकली पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे की यात्रा आज रात तक भोपाल पहुंच सकती हैं। यहां वे सोमवार को सीएम हाउस पहुंचकर आमरण अनशन करेंगी।
जानकारी के मुताबिक निशा बांगरे आने वाले विधानसभा चुनाव में आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती है। इसके लिए उन्हाेंने बीते महीनों में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, महीने बीत जाने के बाद भी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। इसी इस्तीफे को स्वीकार कराने के लिए निशा न्याय यात्रा पर निकली हुई हैं। उन्होंने अपनी यात्रा 28 सितंबर को आमला से शुरू की थी। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी अधिकारी को अपना इस्तीफा स्त्रीकार करवाने के लिए ऐसे आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा हो।
.webp)
0 Comments