रेलवे स्टेशन हिरदागढ़ में सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने दिया धरना
धरना और जनसभा के पश्चात SDM के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम से सौंपा ज्ञापन कई वर्षों से की जा रही मांग को आज तक पूरा ना करने पर हिरदागढ़ क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश रेलवे स्टेशन हिरदागढ़ में पेंचवेली एक्सप्रेस और पातालकोट एक्सप्रेस का स्टॉपेज की मांग लेकर धरना जनसभा और ज्ञापन 15 दिनों के भीतर मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन और मतदान बहिष्कार की चेतावनी उक्त कार्यक्रम को रेल रोको आंदोलन संघर्ष समिति हिरदागढ़ क्षेत्र के बैनर तले हुआ उक्त मांग पूरी ना होने तक हिरदागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायतों और गावों में राजनीतिक गतिविधिया पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी विरोध हिरदागढ़ क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधिया करते पाए जाने पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का ग्रामीण करेंगे विरोध
संवाददाता : राजेश डेहरिया
0 Comments