शासकीय महाविद्यालय कुंभराज में पहली बार जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
आज शासकीय महाविद्यालय कुंभराज में जिला स्तरीय महिला/ पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार किया गया हे यह कुश्ती प्रतियोगिता दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक हुई इस प्रतियोगिता में 5-6 कॉलेज के अभ्यर्थियों ने भाग लिया टोटल 8 कुश्ती हुई है आज विजेता में अलग-अलग कॉलेज रहे हैं गुना की टीम में गर्ल्स की प्रतियोगिता थी पीजी कॉलेज गुना अब्बल रहा , दीपक मीना पीजी कॉलेज गुना से विजेता रहे हैं आनंद भदौरिया पीजी कॉलेज गुना से है अनिरुद्ध मुहावली से हे प्रवेश कुशवाहा बीनागंज चाचौड़ा से आशीष कुमार मांजी हे नरेश मीना कुंभराज से विजेता रहे हैं लड़कियों में जो मुकाबला था ज्योति कुशवाह पीजी कॉलेज गुना ने जीता है
संवाददाता : संजीव अहिरवार
0 Comments