राहतगढ़ में विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को वितरित किए हेलमेट
इंसानियत के तौर सेवा भाव के साथ हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन सभी की मदद करें जो जरूरतमंद। इसी क्रम में कुछ महीने पहले मेरे और मित्रों के सहयोग से शुरू किए गए हेलमेट वितरण कार्यक्रम को लेकर मेरा लक्ष्य है कि सुरखी विधानसभा का हर व्यक्ति हेलमेट जरूर पहनें। आज हम विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को हेलमेट दे रहे हैं क्योंकि आपकी जान से ज्यादा कीमती इस पूरी दुनिया में कुछ भी नहीं। आप सभी लोग वादा करें कि हेलमेट जरूर पहनेंगे। यह बात आकाश गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में आयोजित हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।
मंगलवार को राहतगढ़ में सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए हेलमेट दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आकाश गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हेलमेट मेरी ओर से एक भाई के प्रति दूसरे भाई के लिए निश्वार्थ और स्वच्छ विचारधारा के साथ सुरक्षा के लिए दिया गया एक कवच है। आप जब दूर दराज गांव के लिए जाते हैं तो आप सलामत रहे। इसलिए हेलमेट जरूर है, क्योंकि आपका पूरा परिवार आपकी आशा है। उन्होंने कहा कि मेरा एक संकल्प था, जो आज आपको हेलमेट देने के बाद पूरा हुआ। मेरी आशा है कि आप सभी अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट जरूर पहनेंगे।
हादसों में कई युवा साथियों को खो चुका हूं, अब खोना नहीं चाहता
कार्यक्रम के दौरान आकाश गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमने अलग अलग हादसों में कई युवा मित्रों को खो दिया जिसका मुझे बड़ा दुख होता है। हमारे साथ एक उपेंद्र जी हुआ करते थे। जिनका सागर आना जाना लगा रहता था। एक दिन अचानक सूचना मिली कि वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। उस हादसे में उनकी मृत्यु हो गई। इसी तरह हमारे एक और साथी निशांत जाट उनके साथ में बाइक पर सवार सरपंच साहब घर लौट रहे थे। तभी वह हादसे का शिकार हो गए, पूरी रात भर दोनों तड़पते रहे और सिर की चोट के कारण आखिरकार दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया। मुझे लगा कि अगर हेलमेट होता तो उनकी जान जरूर बच जाती है। मैं जो एक छोटे से लक्ष्य को लेकर चला था वह महाअभियान में बदल गया है। आकाश राजपूत ने कहा कि जिसने अपने परिवार के किसी सदस्य को खोया होता है, मैंने उनके आंसू देखे। किसी मां का लाल खो जाने के बाद वो जरूर सोचती होगी कि 25 साल जिस अरमानों के साथ बेटे को पाला था उसे जाने में 25 सैकेंड नहीं लगे। आप सभी से निवेदन है कि हेलमेट जरूर पहनें। कार्यक्रम के दौरान अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में अंतोदय समिति अध्यक्ष पप्पू तिवारी, अरविंद सिंह राजपूत टिंकू राजा, मंडल अध्यक्ष अमित राय, राहतगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुराग पाठक, सुरेंद्र रघुवंशी,राहतगढ़ युवा नगर अध्यक्ष सचिन घोषी, अनिल श्रीवास्तव पीपरा, बृजेश ठाकुर, चंद्रेश सिंह राजपूत टीला, आयुष श्रीवास्तव लड्डू भैया, नगर पालिका उपाध्यक्ष जहीर कुरैशी, पार्षद टिंकू तिवारी, शैतान सिंह राजपूत, हनुमत कुशवाहा, राहुल तिवारी, अमित चौबे, नगर उपाध्यक्ष रामकुमार सेन, शुभांशु नेमा, विकास ओसवाल बंटू भैया, सानू अशफाक, ओम मिश्रा आदि मौजूद रहे।
संवाददाता : अनिल कुमार अहिरवार
0 Comments